Wednesday , 16 April 2025
Home आगरा Rashifal 17 July 2024: These zodiac signs will be blessed by Lord Ganesha…#aajkarashifal
आगराटॉप न्यूज़

Rashifal 17 July 2024: These zodiac signs will be blessed by Lord Ganesha…#aajkarashifal

आगरालीक्स….17 जुलाई 2024 का राशिफल. गणेशजी की कृपा रहेगी इन राशियों पर.

मेष : इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. काफी समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. आप कोई नया काम शुरू करने के बारे सोचेंगे. परिवार में आपके संबंध अच्छे रहेंगे. छात्रों को मित्रों का सहयोग मिलेगा.

वृषभ : जीवनसाथी से अनवबन हो सकती है. शांत बातचीत करें. गलत शब्दों काप्रयोग आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा करेगा. कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है.

मिथुन : दिन को बेहतर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. काम के सिलसिले में आज आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी. तभी आपको कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में आपका दिन अनुकूल रहेगा.

कर्क : आपका ध्यान पूराने कामों को पूरा करने की ओर रहेगा, जिससे आप जल्द ही पूरे हो जाएंगे. आप मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे. आप आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे. पैसों के लेन देने में आपको थोड़ी परेशानी होगी.

सिंह : बिजनेस में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती है. पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेते समय अपने बजट का ध्यान जरूर रखें, नहीं तो कर्ज लेने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

कन्या : आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. परिवार और कामकाज से जुड़ी चल रही दिक्कतों में कुछ कमी आएगी. फिर भी आपको अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो एक का दूसरे पर नकारात्म्क प्रभाव पड़ सकता है.

तुला : दिन ठीक रहेगा. आफिस में किसी से बेवजह की बातें करने से आपको बचना चाहिए. आपको अपने गुस्से पर भी काबू रखना होगा. क्रोध आपके बनते काम बिगाड़ सकता है.

वृश्चिक : पारिवारिक जीवन में तनाव कम रहेगा और आप पारिवारिक जीवन का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोग अधीनस्थों और सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें नहीं तो विवाद में उलझ सकते हैं.

धनु : दिन आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. कामकाज में आपका मन लगेगा. हालांकि आप इस असमंजस में रहेंगे कि किस काम को पहले प्राथमिकता दें और किसे बात में. कोई जरूरी काम अटक सकता है.

मकर : आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. घरेलू सामानों की खरीदारी करेंगे. महिलाओं के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता पिता का सहयोग आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा.

कुंभ : आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है. लंबे संघर्ष के बाद आज आपको सुलता मिलती नजर आ रही है, लेकिन व्यापार करने वाले जातकों को आज किसी दूसरे व्यक्ति की सलाह लेने से बचना होगा. आप कला और साहित्य की ओर आकर्षित होंगे.

मीन : पिछले कुछ दिनों से भाग्य ने आपका भरपूर साथ दिया है. आज भी आपका साथ देगा. इसलिए इस समय का भरपूर लाभ उठाएं, क्योंकि आज लिए गए आपके फैसले आने वले समय में आपको बहुत लाभ देने वाले हैं.

Related Articles

आगरा

Agra News: A meeting was held with EV dealers in RTO, these instructions were given…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ईवी डीलर्स को आरटीओ से मिली चेतावनी. ईवी वाहन स्वामियों...

आगरा

Cricket Stadium built under the aegis of Chhatrapati Shivaji Maharaj Sports Complex at Shanti Niketan Public School…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन. शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल में...

आगरा

Agra News: 75 couples got married in Bhimnagari ceremony. Dowry-free marriage was conducted as per Buddhist rituals…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में भीमनगरी समारोह में 75 जोड़े हुए एक दूसरे के. बौद्ध...

आगरा

Agra News: Rotary Club of Agra Royal will provide free cervical cancer vaccination to 60 girls…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में किया जागरूक,...

error: Content is protected !!