आगरालीक्स..(Agra News 10th May). आगरा का प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल रवि हॉस्पिटल डिबार, कोरोना मरीज से नौ लाख रुपये से अधिक का बिल चार्ज करने पर कार्रवाई।
आगरा में 26 निजी कोविड हॉस्पिटल हैं। इन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज का चार्ज शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी अधिक चार्ज वसूला जा रहा है। डीएम प्रभु एन सिंह नोटिस जारी करते हुए कहा है कि रवि हॉस्पिटल में 333 क्रष्णा नगर आगरा निवासी अरुन कंसल को भर्ती किया गया। रवि हॉस्पिटल द्वारा 28 अप्रैल कको इनवाइस नंबर 189 जारी की गई। इस इनवाइस में पेशेंट कोड 142 दर्ज है। मरीज से लिए जाने वाले चार्ज का योग 960121 है, यानी मरीज से नौ लाख से अधिक का चार्ज लिया गया।
9 .60 लाख में 46 हजार दवाओं का बिल
रवि हॉस्पिटल द्वारा जारी की गई इनवाइस में 9. 60 लाख का बिल जारी किया गया है। इसमें 46 हजार का दवाओं का बिल है। रवि हॉस्पिटल में रेट की लिस्ट भी नहीं लगाई गई।
कोविड के नए मरीज भर्ती करने पर रोक
जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए रवि हॉस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी है। कोरोना के नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। वहीं, नोटिस दिया गया है, इसका जवाब सीएमओ को देना है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पक्ष जाने के लिए रवि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रवि मोहन पचौरी के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।

निजी कोविड हॉस्पिटलों के चार्ज
कोविड हास्पिटल में बेड का चार्ज -10 हजार रुपये हर रोज
आइसीयू का चार्ज -15 हजार रुपये हर रोज
आइसीयू और वेंटीलेटर- 18 हजार रुपये हर रोज
निजी कोविड हॉस्पिटलों के चार्ज
कोविड हास्पिटल में बेड का चार्ज- 8 हजार रुपये हर रोज
आइसीयू का चार्ज -13 हजार रुपये हर रोज
आइसीयू और वेंटीलेटर -15 हजार रुपये हर रोज