आगरालीक्स…आगरा में आज एक रिक्शा चालक ने की प्रेस कांफ्रेंस. आरबीएस कॉलेज के चीफ प्रोक्टर द्वारा डंडे से पीटने के मामले में आया नया मोड़. वीडियो में जानिए रिक्शा चालक ने क्या कहा…
आरबीएस कॉलेज का गुरुवार का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में चीफ प्रोक्टर डॉ. संजीव पाल सिंह ई रिक्शा चालक को डंडे से पीट रहे थे. उनके साथ दो और कर्मचारी थी. वीडियो वायरल होने के बाद हरीपर्वत पुलिस ने चीफ प्रोक्टर डॉ. संजय पाल सिंह और कर्मचारी संजय और जल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. इससे आक्रोशित शिक्षकों और कर्मचारियों ने आरबीएस कॉलेज में कार्य बहिष्कार कर दिया है. मंगलवार तक कॉलेज के सभी कार्य ठप रहेंगे. शिक्षकों ने चीफ प्रोक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने वाले इंस्पेक्टर हरीपर्वत और चौकी प्रभारी और दरोगा को हटाने और निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही चीफ प्रोक्टर और कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है. मंगलवार तक मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
ई रिक्शा चालक ने की प्रेसवार्ता, बोला मैं नहीं जानता कौन है संजीव पाल सिंह
रिक्शा चालक आशीष का कहना है कि मैं डॉ संजीव पाल को जनता तक नहीं हूं, न ही मेरी उनसे कोई रंजिश है. मैंने उनके खिलाफ न ही कोई पुलिस को तहरीद दी है. मुझे तो दूसरे दिन समाचार के माध्यम से पता चला कि पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे डॉक्टर संजीव पाल का नाम मेरे से जोड़कर राजनीति का खेल खेला जा रहा है. मैं इस बात से अनभिज्ञ हूं और मेरा परिवार और मैं आश्चर्यचकित हूं. मैंने किसी के खिलाफ कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी, सिर्फ अज्ञात के रूप में दी है. वह भी मेरे साथी रिक्शा चालक मुझे बरगला कर तहरीर दिलवाने ले गए. इसी बात को लेकर आज मेरे द्वारा अपनी बात को स्पष्ट रूप से लिखने के लिए मीडिया का सहारा लिया है. इससे मैं अपनी आपबीती मीडिया के माध्यम से सभी को बता सकूं. मैं रिक्शा के द्वारा मजदूरी करके अपने बूढ़े माता-पिता एवं भाई बहन का पालन पोषण कर रहा हूं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. आज मैंने अपने परिवार सहित मीडिया के समक्ष हकीकत को सामने रखा है.