आगरालीक्स… आगरा में आज से एमजी रोड पर रिक्शा नहीं चलेंगी और ठेल ढकेल पर रोक, एमजी रोड पर जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस की कवायद।
आगरा में एमजी रोड पर रिक्शा और ठेल ढकेल से जाम लग रहा है। इसे लेकर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रसाद ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया है कि अब एमजी रोड पर रिक्शा नहीं चलेंगे, ठेल ढकेल हटाए जाएंगे।
प्रतापपुरा से भगवान टाकीज तक नहीं चलेंगे रिक्शा
एमजी रोड पर प्रतापपुरा से लेकर भगवान टाकीज तक रिक्शा और ठेल ढकेल के संचालन पर रोक लगा दी है। अब एमजी रोड पर रिक्शा नहीं चलेगा। रिक्शा चलाने पर चालान किया जाएगा। जबकि महानगर बसों को स्टापेज पर ही खडा कराया जाएगा ।