आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में गुरुवार को झुनझुना दिवस मनाया गया. यही नहीं इस दिवस पर जनप्रतिनिधियों का आभार भी जताया…जानिए कया है पूरा मामला
रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने मनाया झुनझुना दिवस
आज यमुना आरती स्थल पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने झुनझुना दिवस मनाकर आगरा के जन प्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और आभार व्यक्त किया, इस बात पर घोर संतोष व्यक्त किया गया कि नौ विधायकों, तीन सांसदों तथा एक मेयर ने मिलकर आगरा शहर की जीवन रेखा यमुना नदी के मूल रूप में किसी भी परिवर्तन को सफलता से नहीं होने दिया. निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने उदासीनता और बेरुखी का एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया. यमुना भक्तों ने पांच मिनट तक झुनझुना बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/12/1-6.jpg)
आगरा को मिला झुनझुना
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि अन्य शहरों को भाजपा के शासन काल में बहुत कुछ मिला, लेकिन आगरा को सिर्फ झुनझुना मिला. डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा यमुना मैली थी, मैली है और ऐसे ही रहेगी. जन प्रतिनिधियों की कृपा से. पंडित जुगल किशोर ने बताया कि झुनझुना दिवस को यादगार बनाने के लिए, एतमादुद्दौला व्यू प्वाइंट पर व्यापक सफाई अभियान चला गया. विसर्जित मूर्तियों को सम्मान के साथ सही स्थान पर पहुंचाया गया. आज के विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में रिवर एक्टिविस्ट्स ने भाग लिया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्रज खण्डेलवाल, साक्षी शर्मा,देवाशीष भट्टाचार्य, रखी गुप्ता, मथुराधीश मंदिर महंत नंदन श्रोत्रिया, वंदना परिहार, श्याम लाड़ला, पदनामी आयियर, यमुना आरती महंत जुगल श्रोत्रिया साथ रहें.