नईदिल्लीलीक्स… भारत-श्रीलंका के बीच अपने पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली कोई खास छाप नहीं छोड़ सके।
तेज खेलने के प्रयास में रोहित हुए आउट
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली में अपने पहले टेस्ट मैच की कप्तानी करते हुए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टेस्ट की शुरुआत वन-डे के अंदाज में की और ताबड़तोड़ रन बनाने की कोशिश की लेकिन 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें छह चौके शामिल थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल भी ज्यादा नहीं टिके और 33 रन बनाकर चलते बने।
कोहली भी नहीं जमे, बिहारी का अर्द्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा बिहारी 58 और विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए 45 रन की पारी से स्कोर का कुछ आगे बढ़ाया लेकिन जमने के बाद कोहली अपना अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सके और आउट हो गए। चाय के समय तक पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत का स्कोर 199 रन हो गया था।