आगरालीक्स …आगरा में 28 और 31 अगस्त को रोजगार मेला ( Rojgar Mela on 28th & 31st August in Agra)
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अनुसार, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 28 अगस्त तथा 31 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में निःशुल्क रोजगार मेले आयोजित किये जायेगें। इन मेलो में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा तकनीकी एंव गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर तथा पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर आवेदन कर निर्धारित तिथियो में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के सूचनापट्ट पर उपलब्ध रहेगा।