DBRAU, Agra : Bsc Agriculture Course start in Univ. Chalesar Campus#Agra
आगरालीक्स…( Agra Education News ) आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में बीएससी कृषि कोर्स शुरू, बीएससी कृषि की 60 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे छात्र।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान छलेसर परिसर में स्ववित्त पोषित बीएससी कृषि पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कवायद चल रही थी, अब इसे मंजूरी मिल गई है। कुलपति प्रो. आशु रानी का कहना है कि कार्यपरिषद से अनुमोदन के बाद स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत बीएससी की 60 सीटों के लिए अनुमति दे दी गई है।
मेरिट के आधार पर प्रवेश
विवि के कृषि संकाय के लिए डीन कृषि संकाय डा. विपिन अग्रवाल और डा. बीएस शर्मा को बनाया गया है, वार्षिक शुल्क 19 हजार रुपये रखा गया है।