आगरालीक्स …(Agra News 20th February 2022).आगरा की रोमसंस कंपनी के जीएम को इंजीनियर महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने के आरोप में भेजा जेल, युवती का कराया गया मेडिकल, कोर्ट में बयान दर्ज।
आगरा के मेडिकल इक्यूप्मेंट बनाने वाली कंपनी रोमसंस में रिसर्च एंड डेवलपेमेंट में जीएम संग्राम किशोर मलिक पर उनके कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर युवती ने छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने के आरोप में शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया था। थाना एत्मादउददौला के इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने मीडिया को बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। वहीं, पीड़िता युवती ने एफआईआर दर्ज करते समय जो आरोप लगाए थे, कोर्ट में अपने बयान में उनका समर्थन किया है। इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है ओर केस से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कंपनी के कर्मचारियों के भी दर्ज किए जाएंगे बयान
इस मामले में पुलिस कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के भी बयान दर्ज करेगी। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस जल्द चार्जशीट लगाएगी, जिससे कार्रवाई की जा सके।
दो युवतियों ने की मौखिक शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दो युवतियों ने मौखिक शिकायत की है। युवतियों का आरोप है कि उनके साथ ही जीएम संग्राम किशोर मलिक ने इसी तरह की हरकत की थी, इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। मगर, युवती लिखित शिकायत नहीं करना चाहती हैं।
ये है मामला
आगरा की रोमसंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, थाना एत्माउददौला में 2018 से जूनियर इंजीनियर के पद पर युवती कार्यरत थी। युवती का आरोप है कि जीएम आर एंड डी, संग्राम सिंह मलिक ने अक्टूबर 2020 से उसे परेशान करना शुरू कर दिया ।तीन नवंबर 2021 को वह गेट पास साइन कराने उसके आफिस में गई तो जीएम ने उससे छेड़छाड़ कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। 31 जनवरी 2022 को उसने दोबारा इसी तरह की हरकत की । पीड़ित युवती को कंपनी से निकाल दिया गया। वहीं, युवती द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी जीएम संग्राम सिंह मलिक को कंपनी से निकाल दिया गया और उसे पुलिस को सौंप दिया।