आगरालीक्स…युवा विद्यर्थियों में नेतृत्व एवं बहुमुखी प्रतिभा के विकास को आगे आया रोटरी क्लब आफ आगरा.
24 से 27 तक चलेगा आयोजन
रोटरी क्लब द्वारा प्रतिवर्ष युवा विद्यार्थियों में नेतृत्व एवं बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट 3110 के तत्वाधान में आगरा, अलीगढ, मथुरा, हल्द्वानी एवं कानपुर में दिनांक 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किया जा रहा है. आगरा में ये कार्यक्रम रोटरी क्लब आफ आगरा द्वारा गणेश राम नागर सरस्वती कन्या विद्या मंदिर बल्केश्वर में संचालित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के निर्देशक रो. कमल संघवी द्वारा जूम के माध्यम से किया जायेगा और विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओ द्वारा सेमिनार होंगे.
पोस्टर का हुआ विमोचन
आज कार्यक्रम के लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन रोटरी क्लब आगरा द्वारा गणेश राम नागर सरस्वती कन्या विद्या मंदिर बल्केश्वर में की गयी. कार्यक्रम का पोस्टर प्रसारित किया गया. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 मंडलाध्यक्ष रो. दिनेश चंद शुक्ला ने बताया कि समाज में आज के युवा ही कल के संचालक हैं. बच्चों में सामाजिक दायित्व का बोध कराने और लीडरशिप को विकसित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के चेयरमैन रो. लालेश सक्सैना ने बताया कि कार्यक्रम आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हल्द्वानी और कानपुर में एक साथ किया जा रहा है इसने 146 बच्चे भाग ले रहे हैं रोटरी क्लब आफ आगरा के अध्यक्ष डाॅ आलोक मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब आफ आगरा द्वारा आगरा जिले में प्रथम वार आयोजन किया जा रहा है यह आगरा के युवा पीढ़ी के विकास में बहुत कारगर सिद्ध होगा.
कार्यक्रम के संचालक सह मंडलाध्यक्ष रो. विनोद गुप्ता, यूथ बिंग के निर्देशक रो. अग्रवाल कमल आशिक, गणेश राम नागर बालिका इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्या प्रो. चारू, सचिव रो. आशीष अग्रवाल, रो. जतिन अग्रवाल, रो. मनोज आर. कुमार, रो. आशीष अग्रवाल, रो. शांति स्वरुप गोयल, जूली जैन, दीप्ति गुप्ता, सरिता चौहान, मनीष यादव, रश्मि दोनेरिया आदि उपस्थित रहे.