1-: ग्वालियर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी कामर्सियल ओर यात्री वाहन रोहता नहर की पुलिया से होकर पथोली होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे मधु नगर से सभी प्रकार के वाहन जीत सिंह स्टेडियम व् क्लब चौराहे के बीच न जा सकेगे ओर न ही क्लब चौराहा से मधु नगर की तरफ आ सकेगे .
2-: सभी प्रकार के वाहन अल्ला बक्स चौराहा से एकलव्य स्टेडियम ओर जीत सिंह स्टेडियम सदर होते हुए क्लब चौराहे तक न जा सकेगे ओर न आ सकेगे ग्वालियर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मॉल रोड होते हुए शमसाबाद रोड होकर जा सकेगे .
Leave a comment