आगरालीक्स…आगरा में थर्टी फर्स्ट नाइट को शहर में नहीं होगी भारी वाहनों की एंट्री. रूट डायवर्जन जारी
नये साल को ध्यान में रखते हुए आगरा महानगर में 31 दिसंबर की रात को 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री रात में होने वाले सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद ही खोली जाएगी. इस दौरान महानगर आगरा के अंदर सभी प्रवेश स्थानों से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
ग्वालियर से आने वाले भारी वाहन जिनको फिरोजाबाद, एटा, हाथरस की ओर जाना है वह सभी भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से एकता चौकी से तोरा चौकी से रमारा से रिंग रोड होकर अपने गंतव्य के लिए जाएंगे.
जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़ की ओर जाना है वह वाहन पथौली नहर चौराहा से बिचपुरी नहर चौराहा से रुनकता से एनएच 19 होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
अलीगढ़, एटा, फिरोजााबद की ओर से आने वाले भारी वाहन इनर रिंग रोड या एनएच 19 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
एनएच 19 पर आने वाले सभी भारी वाहनों के लिए एनएच 19 यथावत चलता रहेगा. भारी वाहनों के महानगर आगरा में प्रवेश करने के सभी मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाकर भारी वाहनों का डायवर्जन कर अन्य बाहरी मार्गों से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.