

आगरा के धनाढयों के गोल्फ कोर्स में भी घोटाला हो गया। सर्किट हाउस में बने गोल्फ कोर्स में मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर से लेकर अधिकारी, डॉक्टर, कारोबारी आते हैं। इसे आगरा क्लब द्वारा संचालित किया जाता है। यहां पाइप लाइन डाली जानी थी। गुपचुप तरीके से बिना पाइप लाइन डाले ही आवास विकास के इंजीनियर ने भुगतान भी करा लिया। अब तीन साल बाद इस मामले की जानकारी मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर को हुई। उन्होंने मामले की जांच संयुक्त आवास आयुक्त रेनू तिवारी से कराई गई। जांच में सामने आया है कि अधिशासी अभियंता एसके पचौरी ने पाइप लाइन डाले बिना ही आगरा क्लब के सचिव अजीत बोहरा के साथ मिलकर कार्य होने का प्रमाण पत्र लेकर 36 लाख का भुगतान करा लिया। इस मामले में आगरा क्लब के सचिव अजीत बोहरा को जो दूसरी बार सचिव बने हैं हटाने की संस्तुति मंडलायुक्त ने क्लब के अध्यक्ष विकास सेनी से की है।
पाइप लाइन डाले बिना ही 36 लाख का भुगतान कर दिया गया। सर्किट हाउस के गोल्फ कोर्स में पाइप लाइन डालने के लिए
Leave a comment