आगरालीक्स…… बस दो मिनट, इस विज्ञापन से रसोई में अपनी जगह पक्की कर चुकी मैगी के बुरे दिन आ गए हैं। बाराबंकी में अप्रैल 2014 बैच की मैगी के पैकेट में हानिकारक तत्व सीसा एवं मोनो सोडियम ग्लूटामेट मिलने के बाद एपफडीए ने छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है। आगरा में प्रतापपुरा चौराहे स्थित गोदाम पर छापा मारकर बैच 2014 के मैगी के स्टाक को नष्ट करा दिया गया। वहीं, 24 कार्टून सील किए गए। इसके बाद कामायनी हॉस्पिटल के पीछे स्थित राज टेडर्स पर टीम ने छापा मारकर 60 कार्टून सील किए हैं। हालांकि, मैगी निर्माता कंपनी नेसले ने यूपी सरकार द्वारा मैगी के बैच अप्रैल 2014 के मैगी के स्टॉक को वापस लेने के आदेश का विरोध किया है।
Leave a comment