आगरालीक्स.. आगरा में कारोबारी पर हमला बोलकर पांच लाख कैश लूटकर बदमाश भागने लगा, कारोबारी ने पीछा किया लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
आगरा के थाना छत्ता स्थित थोक मंडी में ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी दीपक कुमार गुप्ता गल्ला कारोबारी हैं। सोमवार रात को दुकान बंद करने के बाद उन्होंने पांच लाख कैश बैग में रखा और घर जाने के लिए दुकान के पीछे खाली जगह में खडी एक्टिवा को लेने के लिए गए। उन्होंने एक्टिवा पर बैग रख दिया और लॉक खोल रहे थे, इसी दौरान बदमाश आ गए। उन्होंने कारोबारी के सिर में पत्थर से बार किया और कैश से भरा बैग छीनकर भागने लगा।
घायल कारोबारी ने बदमाशों का किया पीछा
सिर में चोट लगने के बाद भी कारोबारी ने बैग लेकर भाग रहे बदमाश का पीछा किया, वह नाले की दूसरी तरफ से भाग गया। कारोबारी से लूट की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।