Sunday , 13 April 2025
Home टॉप न्यूज़ RTPCR negative report now necessary for entry in Rajasthan# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

RTPCR negative report now necessary for entry in Rajasthan# agranews

आगरालीक्स…आगरा से अब राजस्थान जाना है तो रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी, नहीं तो हो जाएंगे क्वारंटीन. जयपुर, जोधपुर समेत आठ शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी बिगड़ रहे हालात…पढ़िए कोरोना पर पूरा अपडेट

राजस्थान के 8 शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना के मामलों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं. शनिवार को यहां पर एक दिन में 445 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले करीब 70 दिनों पहले 475 मरीज राज्य में मिले थे. कोरोना को लेकर बढ़ते मामलों पर राजस्थान सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के आठ शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिसके कारण संक्रमण न फैल सके. जिन आठ शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है उनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सांगवाड़ा और कुशलगढ़ हैं. प्रदेश में कोरोना को लेकर सख्त नियम लगाए गए हैं. इसके तहत प्राइमरी स्कूल फिलहाल पूरी तरह से बंद रहेंगे, इससे ऊपर की क्लासेस में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति एक दिन में होगी. वहीं शादी में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की ही अनुमति है.

आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी RTPCR Covid-19 Report
राजस्थान सरकार ने सख्ती केवल घरेलू शहरों में ही नहीं की है बल्कि प्रदेश में बाहर से आने वालों पर भी सख्ती अपनाना शुरू कर दी है. अभी तक यहां पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, पंजाब, गुजरात और हरियाणा राज्यों के लोगों की एंट्री पर आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी थी लेकिन रविवार को सीएम की बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 मार्च से हर राज्य के व्यक्ति की राजस्थान में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी होगी.

आगरा से जुड़ा है राजस्थान बॉर्डर
इधर राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती बरतने पर आगरा के लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान सीमा से लगे होने के बाद उत्तर प्रदेश के इस शहर के सैकड़ों लोग राजस्थान के धौलपुर के लिए रोजाना आते—जाते रहते हैं. ऐसे में 25 मार्च के बाद आगरा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रविवार को भोपाल में लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी सड़कें

एमपी के तीन शहरों में रहा लॉकडाउन
इधर शनिवार रात दस बजे से मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में शुरू हुआ 32 घंटे का लॉकडाउन का असर देखा गया. तीनों ही शहरों में बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों की आवाजाही पर रोक रही. यहां केवल जरूरी और इमरजेंसी कामों से जाने वालों को ही जाने दिया गया. यही नहीं बेवजह निकलने वालों पर सख्ती रही. कइयों के चालान काटे गए और बाइकों के टायर पंक्चर किए गए.

बात अगर देश की की जाए तो यहां पर एक दिन में करीब 44 हजार नये केस मिले हैं. इनमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से मिले हैं. महाराष्ट्र में यूके, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, यूरोप से आने वो लोगों को सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ मं सभी स्कूल, कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के आदेश दिए हैं. लोकसभाअ अध्यक्ष ओम बिरला पॉजिटिव पाए गए हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Man & Mother in Law Love Story: Woman stay 5 days with son in law#Aligrah

अलीगढ़लीक्स… 11 साल छोटे दामाद के साथ पांच दिन सास रही, दामाद...

बिगलीक्स

Agra News : Homeopathic Chemist association celebrate Homeopathy day on 14th April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल फेडरीच हैनीमैन की...

बिगलीक्स

Agra News : Rajput Karani Sena protest in Delhi on 9th May on Maharan Pratap Jayanti if SP MP Ramjilal Suman Rajsabha Membership not cancelled#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में राणा सांगा जयंती पर करणी सेना ने...

बिगलीक्स

Agra News : Data collection of Fever, Cough patient in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में घर घर पहुंच रही टीम पूछ रहीं...

error: Content is protected !!