Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Ruckus in BJP as soon as new CM is formed in Gujarat
नईदिल्लीलीक्स(15th September 2021)… गुजरात में नए सीएम बनते ही भाजपा में घमासान. पहले के सभी मंत्रियों को हटाने की योजना पर मचा बवाल.
भड़क गए विधायक
नई सरकार के स्वरूप को लेकर गुजरात भाजपा में घमासान शुरू हो गया है। भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रियों को आज शपथ लेनी थी, लेकिन विधायकों को पता चला कि पिछली रूपाणी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा तो विधायक भड़क गए। जिसके चलते आज होने वाला शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया। अब गुरुवार को डेढ़ बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
साफ छवि वालों को प्राथमिकता
पता चला है कि नए सीएम भूपेंद्र पटेल पिछले मंत्रिमंडल के 90 फीसदी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। इससे नाराज विधायक पूर्व सीएम विजय रूपाणी के घर एकत्रित हुए और उन्हें नाराजगी से अवगत कराया। ज्ञात हुआ है कि भूपेंद्र अपने मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाना चाहते हैं, उनमें नए चेहरों और महिलाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। भूपेंद्र पटेल जातीय समीकरण बैठाने के साथ ही साफ छवि के लोगों को ही मंत्री बनाना चाहते हैं।