Sabarmati Express derailed in Kanpur after boulder hit the engine, Goods train in Siliguri#Kanpur
कानपुरलीक्स…. दो ट्रेन हादसे, कानपुर में इंजन के बोल्डर से टकराने से साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, सिलीगुड़ी में मालगाड़ी डिरेल। हेल्प लाइन नंबर किए गए जारी। ( Sabarmati Express derailed in Kanpur after boulder hit the engine, Goods train in Siliguri)
शुक्रवार रात 2.30 बजे कानपुर से भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गया, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेन का इंजन बोल्डर से टकरा गया, इससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया और साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए।
सिलीगुड़ी में मालगाड़ी पटरी से उतरी
इसके साथ ही सिलीगुड़ी रंगापानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई, मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी।