आगरालीक्स…आगरा में 8 साल के मासूम की नाले में गिरकर मौत. क्रिकेट खेलते समय बॉल चली गई थी नाले में. पैर फिसलने से गहरने नाले में गिर गया…
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र से आज एक दुखभरी खबर सामने आई है. यहां क्रिकेट खेलते समय बच्चों की गेंद नाले में गेंद चल गई. उसे निकालने के लिए आठ साल के बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वो गहरे नाले में चला गया. जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
यहां की है घटना
घटना सराय ख्वाजा चौकी के सोना नगर पुलिया की है. रविवार सुबह यहां कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तीाी इनकी गेंद नाले में चली गई. इसे निकालने के लिए 8 साल का अजहरुद्दीन पहुंचा लेकिन उसका पैर फिसल गया जिससे वो गहरे नाले में जा गिरा. साथ खेल रहे दोस्तों ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. नाले में बच्चा नहीं दिखाई दे रहा था. सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंंची. रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.