आगरालीक्स…आगरा में 14 साल की स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर मेघांशी यादव की मौत. रात को हुई थी बेचैनी, सुबह कमरे में मिली लाश….
आगरा की 14 वर्षीय वेटलिफ्टर मेघांशी यादव का निधन हो गया है. मेघांशी को रात के समय बेचैनी हुई थी लेकिन सुबह परिजनों को कमरे में अचेत मिली. परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेघांशी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
मुस्तफा क्वाटर सोहल्ला में मेघांशी रहती थी. 14 साल की मेघांशी ने पिछले साल ही प्रयागराज में आयोजित यूपी स्कूल स्टेट पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उसने मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया था. मेघांशी के पिता ने बताया कि रात को उसे बेचैनी महसूस हुई थी जिसके बारे में उसने बताया था. पिता ने बताया कि उन्हें मांसपेशियों का दर्द लगा जिस पर उसे आराम करने की सलाह दी ओर वह सोने चली गई. सुबह चार बजे जब परिजनों को वह कमरे में बिस्तर से नीचे गिरी मिली. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता ने बताया कि मेघांशी नियमित रूप से एकलव्य स्टेडियम में जिम करने के लिए सुबह और शाम को जाती थी और डाइट को लेकर भी सजग रहती थी.