आगरालीक्स…आगरा में दो बहनों के सामने यमुना में डूब गया उनका भाई. रक्षाबंधन से पहले भाई की मौत से बहने हुई बेसुध
आगरा के बटेश्वर में आज फिर एक युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई. यह युवक अपनी दो बहनों के साथ दर्शन करने के लिए आया था लेकिन घाट पर दर्शन के बाद भाई का पैर फिसल गया जिससे वो यमुना में डूब गया. गोताखारों ने उसे बाहर तो निकाल लिया लेकिन अस्प्ताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर रक्षाबंधन से पहले भाई की मौत से दोनों बहने बेसुध हो गई हैं.
मोहम्मदाबाद, फिरोजाबाद का रहने वाला अमन पुत्र धर्मेंद्र अपनी दो बहनों राखी और नीतू के साथ बटेश्वर आया था. आज सुबह शिव मंदिर के घाट पर यमुना नदी में स्नान कर रहा था लेकिन उसकी समय पैर फिसल कर वह यमुना के गहने पानी में डूब गया. चीख पुकार पर गोताखोर यमुना में कूद गए और युवक को निकाल लाए. बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई की मौत से दोनों बहनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है.