Sad News: The incident of burning alive of six family members including three children in Firozabad saddened everyone
आगरालीक्स…जहां कल तक तीन बच्चों की चहचहाहट थी, वहां छह मौतों के बाद से गहरा सन्नाटा है. आवाज है तो सिर्फ रोने की. फिरोजाबाद में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों के जिंदा जलने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया…
फिरोजाबाद का कस्बा पाढ़म में मंगलवार रात को हुई आग की घटना और उसमें तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना को जिसने भी सुना वो दुख से भर गया. पाढ़म में रहने वाले रमन प्रकाश राजपूत के घर में कल तक जहां तीन बच्चों की चहचहाहट थी और पूरा भरा पूरा परिवार था, वहां अब सिर्फ गहरा सन्नाटा है. अगर आवाज है तो सिर्फ रोने की. रमन प्रकाश और उसके बचे एक बेटे नितिन का रो रोकर बुरा हाल है. घर में मृत सभी लोगों की एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. नितिन ने सभी का दाह संस्कार किया.
आगरा रीजन के जसराना, फिरोजाबाद के पाढ़म निवासी रमन प्रकाश का मुख्य बाजार में दो मंजिला मकान है. इसमें भूतल पर इलेक्र्टोनिक्स, फर्नीचर और ज्वैलरी की दुाकनें हैं. पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार रात सात बजे घर में आग लग गई, देखते ही देखते आग बेकाबू होती गई और लपटें तेज होने से लोग बचाव कार्य के लिए आगे नहीं आ सके.

बेटे, बहू और नातियों की मौत
हादसे में रमन प्रकाश के बेटे मनोज, उनकी पत्नी 35 साल की नीरज, बेटे नितिन की पत्नी शिवानी, नितिन की बेटी तीन महीने की तेजस्वी, मनोज का बेटा 12 साल का हर्ष और आठ साल का भारत की मौत हो गई.
बैटरियों में लगी आग
बताया जा रहा है कि रमन प्रकाश का नई बैटरी बेचने के साथ ही बैटरी चार्ज करने का भी काम है. घर में लगे पैनल में करीब 80 बैटरी चार्ज हो रही थी. इसी पैनल में आल लगने की आशंका है, पैनल में आग लगने के बाद बेकाबू हो गई और आग की लपटें तेज होती गईं.
एक साथ सभी का किया गया अंतिम संस्कार
जसराना, फिरोजाबाद में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने पर एक ही चिता बनाकर सभी का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए, पूरा परिवार ही आग में समाप्त हो गया.