आगरालीक्स…दुखद घटना, नहर में नहाते समय तीन किशोर की डूबने से मौत. परिवार में मचा कोहराम
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दुखद घटना सामने आई है. जसराना के खडीत नहर में कलश विसर्जन के दौरान नहाते समय तीन किशोर डूब गए. पुलिस ने आज तीनों के शव नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इधर तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इनके गावं में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
ये है मामला
एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के घुमरिया गांव में भागवत कथा का आयोजन था. समापन पर ग्रामीण कलश विसर्जन करने जसराना थाना क्षेत्र स्थित खडीत नहर पर आए. कलश विसर्जन के दौरान पांच किशोर डूबने लगे. चीख पुकार मचने पर दो किशोरों को तो उसी समय बचा लिया गया लेकिन दिलीप, सचिन और लव कुमार नाम के तीन किशोर नहर में डूब गए.
मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ ने एटा से पीएसी के गोताखोर बुलाकर नहर में तलाश कराई. रविवार शाम को सचिन का शव नहर से बरामद हो गया था. अन्य दो की तलाश के लिए आज सुबह भी तलाशी अभियान चलाया गया. सुबह करीब सात बजे लव कुमार का शव नहर से बरामद हो गया जबकि दिलीप का शव पुलिस को दोपहर 12 बजे के आसपास मिला. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तीनों की मौत् से गांव में कोहराम मच गया है.