Agra News: Guru Arjan Dev Ji remembered with Kirtan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…जापियों जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरभ ना आयो….आगरा में श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गुरु अर्जन देव जी का शहादत पर्व…
शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी का शहादत गुरुपर्व संपूर्ण विश्व मे श्रद्धा पूर्ण वातावरण में मनाया गया. इसी कड़ी में आगरा में मुख्य आयोजन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर हुआ. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश व हुकम नामे के साथ दीवान की प्रारंभता हुई. भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तन जथे ने आसा जी की वार का कीर्तन किया।
वीर महेंद्र पाल सिंह ने जपियो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोन गरभ ना आयो का गायन किया. ढाडी जथा के भाई मनजिंदर सिंह मौजी ने गुरु अरजन देव जी की शहीदी का प्रसंग सुनाया. जग विचों तेरी कोई मिलदी मिसाल ना. तेरे वांगूं सिहां कोई घाल सके घाल ना राजे करन तों वध सिंहा करनी है, तेरी पूरा करें बोल कडके जबान चों. जग तों नियारी तेरी शांन खालसा. पूरा करें बोल कडके जबान चों शिरोमणी हजूरी कीर्तनीये बंगला साहिब के भाई मनोहर सिंह जी ने तेरा किया मिठा लागे हर नाम पदार्थ नानक मांगे व भन मथूरा कछ भेद नहीं गुर अरजन प्रतखि हर का कीर्तन किया.
प्रधान कंवल दीप सिंह ने सभी का धन्यवाद किया. अंत में ज्ञानी कुलविन्दर सिंह द्वारा सरबत के भले की अरदास की समागम में कंवल दीप सिंह पाली सेठी, समन्वयक बंटी ग्रोवर, जगदीप सिंह साहनी, गुरमीत सिंह सेठी, सतविंदर सिंह, हरपाल सिंह, प्रवीन अरोङा, जस्सी भाई, अशोक सिंह, अवनीत कौर, हनी साहनी, परमजीत कौर, कुलविन्दर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे.