Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
Agra News: The heat has brought down the markets of Agra for the last 40 days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में 40 दिन से सन्नाटा. गर्मी ने मार्केट कर रखा है डाउन. दिनभर खाली बैठै रहते हैं दुकानदार…
आगरा में पड़ रही गर्मी ने हर किसी की हालत खराब कर दी है. मई की शुरुआत से ही आगरावासी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. पूरे मई महीने से अब तक आगरा का तापमान एक भी बार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं पहुंचा है. हाल ये है कि मई के महीने में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में गर्मी ने हर किसी को हलकान कर दिया है. अभी तक लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं और मानसून आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आगरा में गर्मी ने व्यापारी वर्ग को काफी परेशान किया है. आगरा के बाजारों में पिछले 40 दिन से सन्नाटा पसरा हुआ है. दिनभर चलने वाली लू के कारण ग्राहक दोपहर में खरीददारी करने के लिए नहीं आ रहे हैं. शाम होने के बाद भी कुछेक ग्राहक ही खरीदारी करने के लिए मार्केट का रुख करते हैं लेकिन अधिकतर लोग इस भीषण गर्मी में बाजार जाने से कतरा रहे हैं.
बोहनी के लिए घंटों इंतजार
आगरा के बाजार यूं तो सुबह 10 से 11 बजे के बीच खुल जाते हैं लेकिन दुकानदारों को इस गर्मी में बोहनी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. मार्केट पिछले 40 दिन से डाउन पड़े हुए हैं. अप्रैल तक ही सहालग होने के कारण जो भी खरीदारी हुई वह अप्रैल में ही हुई है. ऐसे में मई के महीने में खरीदारी न के बराबर हुई है.
कपड़ा व जूता कारोबारियों का कहना है गर्मी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. शाम के समय में ही कुछ ग्राहक आते हैं, बाकी दोपहर को तो सन्नाटा ही पसरा रहता है. मार्केट पिछले 40 दिन से इतना डाउन रहा है जितना पितृपक्ष में भी नहीं रहता.