सोमवार शाम सात बजे से शुरू हुई म्यूजिकल नाइट का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने उद्घाटन किया।
मशहूर प्ले बैक सिंगर जावेद अली ने म्यूजिकल नाइट का आगाज, मन से हैं मुलायम, इरादे हैं लोहा गीत गाकर किया। इसके बाद उन्होंने मशहूर फिल्मी गीत, चाहे जो कहते रहो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गीत सुना कर दर्शकों को जोश से भर दिया। दर्शकों ने भी जोरदार तालियों से उनके गीत को सराहा।
फिल्मी कलाकारों से सजी म्यूजिकल नाइट में सबसे धमाकेदार एंट्री अभिनेता सैफ अली खान की रही। वह झूले पर बैठ कर स्टेज पर उतरे और साथी कलाकारों के साथ ओमकारा ओमकार गाने पर डांस किया। थिरक रहे उत्साही दर्शकों ने तालियों और सीटियों से उनकी उनकी परफॉरमेंस को जमकर सराहा।
सैफ ने एक के बाद अपनी हिट फिल्मों के फड़कते गीतों पर जोरदार डांस किया। रेस टू के गीत, अल्ला दुहाई है बेताबी छाई है, सलाम नमस्ते सलाम नमस्ते, जिसे देखता हूं, वो लड़की है कहां और फिर कोई कहे कहता रहे, कितना ही हमको दीवाना, तमंचे पर डिस्को।
अंत में जब उन्होने, कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले और ओले ओले गीतों पर डांस किया तो दर्शक बेकाबू हो कर अपनी सीटों पर नाचने लगे। अभिनेत्री करीना कपूर ने, तेरी मेरी, मेरी तेरी एक कहानी है पर जोरदार डांस परफॉरमेंस दी। इसके बाद जब उन्होंने, मेरी फोटो चिपका ले सैंया फेवीकॉल से गाने पर डांस किया तो उनकी दिलकश अदाओं पर थिरक रहे दर्शक मस्ती में डूबे नजर आए।
करीना ने, मेरा नाम मैरी है, मैरी सौ टके तेरी है, गाने पर भी डांस करके लोगों का मनोरंजन किया। गायक अंकित तिवारी ने भी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरते हुए तालियां बटोरी। उन्होंने सबसे पहले जरा सी दिल में जगह दे, हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते गीत गाया।
हास्य कलाकार व अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि ने लोगों को खूब गुदगुदाया। अभिनेत्री नेहा शर्मा ने जवानी जानेमन और ये मेरा दिल प्यार का दीवाना फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। रोशनी चोपड़ा ने अपनी असरदार एंकरिंग से दर्शकों को बांधे रखा।
इसके बाद करिश्मा तन्ना ने डांस आइटम पेश किए। इस दौरान दर्शकों ने ठुमके लगाए। जबकि डांसर एली अब्राहम ने, आज दिखा दे मुझे लव करके गाने पर डांस किया। टीवी के चर्चित हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी ने लेडीज लुक में मशहूर डायलॉग सुनाए तो दर्शक लोटपोट हो गए।
अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने भी बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दी। सहयोगी कलाकारों के साथ उन्होंने माहौल में गर्मी पैदा की। देर रात तक बाजीराम मस्तानी फिल्म के चर्चित हीरो रनवीर सिंह के साथ अर्जुन कपूर और सोनम कपूर आदि फिल्मी कलाकारों ने अपने लटके-झटकों और असरदार परफॉरमेंस से सैफई के दीवाने दर्शकों को बांधे रखा।
Leave a comment