
गर्मी में साईकिल छोड गाडी का एसी ओन
मीडिया के लिए साईकिल चलाकर फोटो खिंचवाया, कुछ दूर तक साईकिल चलाई, इसके बाद अपनी गाडी मंगा ली, उसमें से एक कार्यकर्ता को साईकिल थमा दी और गाडी का एसी आॅन कर गर्मी में पसीना पसीना हुए नेताओं की झप्पी भी लग गई। यह भी हर जगह हुआ, होता भी क्यों न गर्मी बहुत अधिक थी और पार्टी का चिन्ह भले ही साईकिल हो, लेकिन जब से पार्टी का बैनर मिला है तब से साईकिल के पैडल पर नजर तक नहीं गई।
शहर की जिला ईकाई के बीच दमखम दिखाने की दौड
आगरा, मथुरा सहित अन्य जनपदों में साईकिल रैली में शहर और जिला ईकाई के बीच दमखम दिखाने की होड लगी रही। आगरा में सपा शहर अध्यक्ष रईसुउददीन ने रैली को झंडा दिखाया और सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान भी शामिल हुए तो जिला ईकाई भी पीछे नहीं रही, अपनी साईकिल सबसे आगे निकालने के लिए सोशल मीडिया पर साईकिल चलाते हुए फोटो डाले और इशारा किया कि अब बताओ साईकिल शहर ईकाई ने या जिला ईकाई ने ज्यादा चलाई है।
Leave a comment