आगरालीक्स…(30 November 2021 Agra News) आगरा में सपा ने ‘हाथरस की बेटी स्मृति’ के लिए जलाया दीप. हाथरस में बिटिया के सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में परिजनों को शव दिखाए बिना आधी रात को कर दिया था अंतिम संस्कार…
हर महीने 30 तारीख को मनाया जाएगा ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’
हाथरस की बिटिया स्मृति को अभी न्यास नहीं मिला है, पिछले साल 30 सितंबर को बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। बिटिया के शव को परिजनों को नहीं दिखाया गया, यही है भाजपा का असली चेहरा। भाजपा दलित विरोधी है, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों से हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाने और स्मृति का कोई प्रतीक-दीप जलाने की अपील की है। ऐसे में गुरुवार को आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात में ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ दीप जलाए गए।
भाजपा सरकार को बताया दलित विरोधी
सपा के समाजवादी पार्टी युवा प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ मदन मोहन शर्मा ने उत्तर विधानसभा के लोगों के साथ आवास विकास सेक्टर सात में हाथरस की बिटिया स्मृति का प्रतीक दीप जलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी है। सपा सरकार में सभी को न्याय मिला और बेटियां सुरक्षित थी। यह बदलाव का समय है, बाइस में बाइसिकल को लाएं, जिससे प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो, हर किसी को न्याय मिल सके। उप्र की भाजपा सरकार ने पिछले साल 30 सितंबर को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं। जिससे भाजपा का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो। हर महीने की 30 तारीख को हाथरस की बिटिया स्मृति का प्रतीक दीप जलाया जाएगा विशपाल यादव, मयंक यादव,मयंक सिंह, विकास शर्मा, विशाल शर्मा,नकुल सारस्वत,अभिषेक गर्ग,दीपक सारस्वत आदि उपस्थित थे