Saryu Aarti will be as grand as Ganga of Varanasi, Ram Katha and cultural programs will start in Ayodhya from tomorrow
अयोध्यालीक्स… सरयू नदी की आरती को वाराणसी की गंगा आरती की तरह भव्य बनाया जाएगा। अयोध्या में कल से रामकथा और सांस्कृति कार्यक्रम होंगे शुरू।
देश-प्रदेश में माहौल राममय होना हो गया है शुरू
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश प्रदेश में माहौल राममय हो गया है। 8 जनवरी से अयोध्या में रामकथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
सरयू आरती के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षणः मेश्राम
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि वाराणसी की गंगा आरती की तरह सरयू आरती को और भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मकर संक्रांति से होली तक प्रदेशभर में कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत 14 जनवरी से होली तक विभिन्न आयोजन होंगे। गांव, ब्लॉक, तहसील स्तर पर आध्यात्मिक स्थल व मंदिरों को सजाकर सांस्कृतिक आयोजन, रामायण पाठ, रामलीला, भजन, कीर्तन और कलश यात्रा निकाली जाएगी।