आगरालीक्स…(11 July 2021 Agra News) आगरा के कारोबारी परिवार के सरयू नदी में लापता दो और सदस्यों के शव मिले. 7 शव रात को पहुंचे. एक एक साथ जली चिताएं, अंतिम यात्रा में शामिल लोग कांपे.
50 किमी दूर मिला जूली का शव
आगरा में कारोबारी परिवार के सरयू नदी में लापता दो और सदस्यों के शव रविवार को मिल गए. अशोक गोयल की बेटी जूली का शव 50 किलोमीटर दूर नदी में जाकर मिला तो वहीं एक किशोर सार्थक का शव भी रविवार दोपहर तक मिल गया. इधर देर रात 7 अन्य सदस्यों के शव आगरा पहुंच गए. करीब पौने दो बजे पहुंचे सभी सात शव तो कॉलोनी में चीत्कार मच गया. अशोक गोयल की पत्नी राजकुमारी, एक बेटी, बेटों ललित व पंकज के शव शास्त्रीपुरम स्थित घर पर लाए गए. जबकि अशोक गोयल की बेटी सीता व नातिन दृष्टि के शव सिकंदरा स्थित उनके आवास और दूसरी नातिन श्रुति का शव नामनेर ले जाया गया.
अंतिम संस्कार में फटा कलेजा
इधर सभी लोगों के शवों का रविवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. शव को ताजगंज स्थित शमशान घाट ले जाया गया. बाद में यहां पर नामनेर से सीता, दृष्टि और श्रुति की अर्थियां भी पहुंचीं. अशोक गोयल ने अपनी पत्नी राजकुमारी और दोनों बेटों की चिताओं को मुखाग्नि दी. आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. लोग उन्हें ढांढस बंधाते की नाकाम कोशिश करते रहे.