आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में शनिवार—रविवार की बंदी और कोरोना कर्फ्यू को लेकर ये है फैसला. कोचिंग्स और कॉलेजेस को लेकर भी मिल सकती है गुड न्यूज
लोगों को राहत देने का काम
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के साथ—साथ प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत देने का भी काम शुरू कर दिया गया है. जैसे—जैसे संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है बंद पड़ी गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी के तहत आगरा सहित पूरे प्रदेश में 5 जुलाई से अब जिम, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और स्टेडियम को खोलने का निर्णय लिया गया है. कोविड को लेकर जारी नियमों के तहत ये सभी सोमवार से खुल सकेंगे. बता दें कि आगरा में बाजार फिलहाल सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खोलने की परमीशन पहले से ही है.
साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी
इधर सरकार की ओर से फिलहाल साप्ताहिक बंदी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. शुक्रवार को टीम 9 के साथ बैठक में फैसला लिया गया कि अभी आगरा सहित पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी दो दिन की ही रहेगी. यानी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू भी फिलहाल रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में लागू रहेगा. इसको लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अगले सप्ताह से कोचिंग्स और डिग्री कॉलेज खुल सकते हैं
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आगामी सप्ताह से कोचिंग्स और डिग्री कॉलेजों को भी खोलने की परमीशन सरकार द्वारा दी जा सकती है. लगातार इस पर मंथन चल रहा है कि विद्यार्थी सुरक्षित रहें और उनकी पढ़ाई भी अब प्रभावित न हो. इसे देखते हुए उम्मीद है कि यदि संक्रमण न बढ़ा तो अगले सप्ताह से डिग्री कॉलेज व कोचिंग संस्थान सहित कुछ अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है.