जेईई एडवांस की परीक्षा 24 मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 1,24,741 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से परीक्षा में 1,17,238 छात्र शामिल हुए। इसमें से 26,456 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इसमें 23,407 छात्र व 3,049 छात्राओं ने सफलता हासिल की। बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित होने थे, लेकिन यह एक दिन पहले ही इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जारी कर दी गई।
देशभर के 16 आइआइटी में कुल 10,006 सीटें उपलब्ध हैं। नतीजों में जनरल कैटेगरी के कुल 15,683 परीक्षार्थी, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी में 6,455, एससी कैटेगरी में 2,571, एसटी कैटेगरी में 1,747 और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 319 परीक्षार्थी सफल रहे हैं।
टॉपर
आइआइटी कानपुर- सतवत जगवनी
आइआइटी दिल्ली – जनक अग्रवाल
आइआइटी मुंबई- भरत अग्रवाल
आइआइटी गुवहाटी- आयुश अग्रवाल
आइआइटी खडग़पुर- रोहित जेना
आइआइटी मद्रास- कामना नगेंद्र रेड्डी
आइआइटी रुड़की- हिमांशु गुप्ता
आरक्षित वर्ग में टॉपर
घोषित नतीजे में ओबीसी एनसीएल कैटेगरी में विजियनाग्राम के मज्जी संदीप कुमार, एससी कैटेगरी में तेनाली के तुराका भवन, एसटी कैटेगरी में विशाखापत्तनम के हर्ष मीणा, ओपन पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में इंदौर के शांतनु दुबे, ओबीसी एनसीएल पीडब्ल्यूडी में पुणे के चिन्मय कुमार साहू, एससी पीडब्ल्यूडी में सिलीगुड़ी के प्रखर कुमार महोबिया व एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में विशाखापत्तनम दापोदी उदय कुमार को पहला रैंक मिला है। फिटजी के निदेशक आरएल त्रिखा ने बताया कि नतीजों में ओबीसी एनसीएल कैटेगरी में 112 अंक व एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी का कटऑफ 62 अ
25 जून से कोर्सेज का ऑनलाइन विकल्प चुनने की प्रक्रिया
रिजल्ट के बाद कोर्सेज का ऑनलाइन विकल्प चुनने की प्रक्रिया 25 जून से जारी होगी और 29 जून तक चलेगी। पहले राउंड की सीटों के आवंटन की प्रक्रिया एक जुलाई सुबह 10 बजे शुरू होगी। जिसके बाद विद्यार्थी दो जुलाई से छह जुलाई तक अपनी सीट तय कर सकेंगे। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त व भरी हुई सीटों का ब्योरा 7 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 7 जुलाई से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इस आधार पर 8 से 11 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी सीट तय कर सकेंगे।
Leave a comment