
अपनी शानदार चाय, कॉफी बागान और जैन मंदिर के लिए मशहूर इस हिल टाउन के स्टैंड पर रोजाना हजारों यात्रियों की भीड़ होती है। घटना के पीछे पुलिस उस केबल ऑपरेटर की गलती बता रही है, जिसने ऐड फिल्म के साथ पोर्न वीडियो क्लिप चला दी थी। पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद केबल ऑपरेटर मंजूर (38) को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उसने कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी-292 (पोर्न फिल्म का प्रदर्शन) के अलावा आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Leave a comment