आगरालीक्स…(24 September 2021 Agra News) आगरा में डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेंसिल बॉक्स मिला तो खिल गए उनके चेहरे…पढ़ें पूरी खबर
पाठ्य सामग्री पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
संवेदना संस्था द्वारा नुनिहाई में अभावग्रस्त बच्चों के लिए संचालित श्रीअम्बे लक्ष्मी बाल विद्यालय में आज संस्था द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। लगभग डेढ वर्ष बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को जब पाठ्य सामग्री (स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेंसिल बॉक्स आदि) मिली और दोस्तों से मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
300 तक पहुंची स्कूल में बच्चों की संख्या
उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या 300 तक पहुंच गई है। संस्था क्षेत्र के अभावग्रस्त बच्चों के लिए स्कूल चला रही है। कोविड के कारण बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई, क्योंकि यह बच्चे ऑन लाइन क्लास लेने में सक्षम नहीं थे। इसलिए संस्था द्वारा इस वर्ष प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों की शिक्षा का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मयंक अग्रवाल, मयंक जैन, अमित पाराशर, अंकुर अग्रवाल, नीरज मित्तल, मनोज कुमार गुप्ता, रवि कुमार गोयल आदि उपस्थित थे।