आगरालीक्स.. आगरा में कल यानी एक मार्च से एक से कक्षा पांच तक के स्कूल खुलेंगे, परिजनों से भी स्कूल संचालक सहमति ले रहे हैं, क्या वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं।
आगरा में कक्षा छह से 12 वीं तक के स्कूल खुले हुए हैं। अभी कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खुले हैं। अब कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खुलने जा रहे हैं। आगरा में सरकारी और निजी स्कूल एक मार्च से खुल जाएंगे। इसके लिए स्कूलों में भी तैयारी कर ली गई है।
अभिभावकों से मांगी जा रही सहमति
एक से पांच कक्षा तक के स्कूल में बच्चों को भेजना चाहते हैं या नहीं, इसके लिए परिजनों से अनुमति मांगी जा रही है। स्कूल के स्तर से भी अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को स्कूल भेजने में कोई समस्या ना आए।