आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा के कई स्कूल फीस के लिए पेरेंट्स को कर रहे परेशान. बच्चों को आनलाइन क्लास वाले ग्रुप से निकाला. कल डीएम से मिलेगी ये संस्था
कहा—आपदाकाल में हुई फीस वृद्धि
प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स (टीम पापा) द्वारा बताया गया है कि जिले के स्कूलों ने फीस के लिए पेरेंट्स को परेशान करना शुरू कर दिया है. कई बच्चों को फिर से ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है. संस्था का कहना है कि स्कूलों ने इस आपदा काल में भी शिक्षा को व्यापार मनाते हुए फीस में वृद्धि कर दी है, इन बातों के साथ ही और बहुत सारी बातें हैं जिन पर प्रशासन और शासन को अविलंब संज्ञान लेना होगा ताकि शहर में कानून व्यवस्था बरकरार रहे.
डीएम को देंगे ज्ञापन
प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स टीम पापा के जिला संयोजक अमर सिंह सेंगर का कहना है कि कल दिनांक 20 मई को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय आगरा में जिला अधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत करेगी. संस्था का कहना है कि यदि प्रशासन और शासन के द्वारा अभिभावकों के हित ज्ञापन में अंकित समय सीमा के अनुसार कोई राहत भरा आदेश नहीं दिया जाता है तो टीम पापा आगरा जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अभिभावकों के हित में सड़क पर अपने आंदोलन को शुरू करेगी.