आगरालीक्स ..(.Agra News 1st September) आगरा में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं, चार से साढे चार घंटे की कक्षाएं होंगी, जाने गाइड लाइन।
आगरा में बुधवार एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। सुबह आठ से साढे नौ बजे के बीच में छात्रों को स्कूल बुलाया गया है। कक्षाएं चार से साढे चार घंटे तक चलेंगी।
17 महीने बाद बच्चों को तैयार कर स्कूल छोडने गए पैरेंटस
आगरा में मार्च 2020 से कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों की क्लास बंद चल रहीं थी और आनलाइन क्लास हो रही हैं। 17 महीने बाद स्कूल खुले हैं, बच्चे के साथ मम्मी पापा का भी टाइम टेबल बदल गया, सुबह साढे सात बजे तक बच्चे को तैयार कर स्कूल छोडने के लिए घर से निकल गए। स्कूल में 12 से डेढ बजे तक कक्षाएं चलेंगी, इसके बाद छुटटी हो जाएगी। बच्चों को लेने भी परिजन जाएंगे, स्कूल बस की सुविधा नहीं दी गई है।