आगरालीक्स… आगरा में स्कूल खुल गए हैं, 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन भी लग चुकी है। अभी आगरा में कोरोना के 154 एक्टिव केस हैं। मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
आगरा में सोमवार से अधिकांश स्कूल खुल गए। नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं में छात्रों को आने के लिए कह दिया गया है। इसके लिए स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन कई स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं ही चलीं, अभी आफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं हुई है।
15 साल से कम के बच्चों को नहीं लगी वैक्सीन
आगरा में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, 15 से कम साल के बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है। ये बच्चे स्कूल जाते हैं तो संक्रमण से कैसे बच सकेंगे, इसे लिए स्कूल प्रशासन के साथ ही अभिभावक भी चिंतित हैं। वे प्लानिंग कर रहे हैं कि इस सत्र में छात्रों की आनलाइन कक्षाएं ही चलाई जाएं या स्कूल में बुलाया जाए।
मास्क लगाकर भेजें, टिफिन शेयर न करने की कहें
जिन स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं, उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अभिभावक मास्क लगाकर भेजें। खाली पेट न जानें दें, नाश्ता कराएं, टिफिन शेयर न करने दें। इससे भी संक्रमण का खतरा कम होगा।