School’s Re Open in Agra : 17981 parents of 9th to 12th Standard students agree to send children in school #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 24th June).आगरा में 17981 पैरेंटस अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गए हैं. स्कूल खोलने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राय ली गई, कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों के पैरेंटस से पूछा गया कि क्या आप अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहेंगे।
आगरा में स्कूल बंद हैं, कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। इससे पहले अभिभावकों से भी सहमति ली जा रही है। यूपी बोर्ड के स्कूलों के 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों से सहमति ली गई।
27 हजार में से 17 हजार ने कहा हां
आगरा में यूपी बोर्ड के 9 वीं से 12 वीं तक के 1 28 लाख छात्र हैं। इसमें से 27091 अभिभावकों की राय ली गई। इन अभिभावकों में से 17981 बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। यह रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है, अब स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।
स्कूल चल रहे हैं बंद, तीसरी लहर का है खतरा
आगरा के सरकारी, कान्वेंट और मिशनरी स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए स्कूलों में कक्षाएं शुरू नहीं की जा रही हैं। आनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं। सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा बताया जा रहा है। इसे देखते हुए अभिभावक भी सतर्क हैं।
एक जुलाई से छुटटी के बाद शुरू होंगी कक्षाएं
अधिकांश स्कूलों में आनलाइन क्लासेज बंद हैं और गर्मियों की छुटटी चल रही है। एक जुलाई से क्लासेज शुरू हो जाएंगी। अभी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों की आनलाइन क्लासेज ही चलनी हैं।