School’s up to 5th Class closed till 20th January 2024, Timing for 6th to 12th Standard from 11 AM #agra
आगरालीक्स…. आगरा में गलन भरी सर्दी में सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गईं, जानें।
आगरा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, गलन भरी सर्दी में शीतलहर चलने से लोगों का बुरा हाल है। अभी आगरा में शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। आगरा में 13 जनवरी तक 12 वीं कक्षा के स्कूलों की छुट्टी की गई थी। 14 जनवरी को रविवार है, 15 जनवरी को मकर संक्रांति हैं। ऐसे में 16 जनवरी से स्कूल खुलने हैं।
20 जनवरी तक कक्षा पांच तक की छुट्टी
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने आदेश जारी किए हैं, इसके अनुसार कक्षा एक से पांच तक के सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा पांच तक के स्कूलों की शीतलहर के चलते छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
कक्षा छह से 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला
शीतलहर को देखते हुए कक्षा छह से 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। 16 जनवरी से कक्षा छह से 12 वीं तक के स्कूल सुबह 11 से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। सुबह 11 बजे से पहले स्कूल नहीं खोले जाएंगे।