अयोध्यालीक्स… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी और इसके लिए अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है। देश दीपावली मनाने को तैयार।
देशभर में जलेंगे घी के दीपक
इस खास दिन अयोध्या सहित देशभर में घी के दिए जलेंगे। आज लोहड़ी 13 जनवरी को साकेत महाविद्यालय में 14 लाख रंग बिरंगे दीपकों से रामजन्मभूमि व रामलला के विग्रह की अनुकृति तैयार की जाएगी।
साकेत महाविद्यालय में होगा आयोजन
साकेत महाविद्यालय में 14 लाख रंग बिरंगे दीपकों से रामजन्मभूमि व रामलला के विग्रह की अनुकृति तैयार की जाएगी। इसे श्रीराम कर्मभूमि न्यास व अयोध्या महोत्सव न्यास के संयुक्त संयोजन में आकार दिया जाएगा।