जम्मूलीक्स… डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराए।
एक पखवाड़े से चल रहा था तलाशी अभियान
अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रहे हैं।
एक मकान में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी
बुधवार सुबह दो से तीन आंतकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान आतंकियों ने मिट्टी से बने एक घर पर गोलीबारी की।
घर में एक आतंकी और छिपे होने की आशंका
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान घायल हो गया। एक आतंकवादी के अभी छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।