आगरालीक्स..(Agra News 19th May). आगरा में नालों की सपफाई हो रही है, 45 मिनट की बारिश ने पोल खोल दी, फोटो में देखे, बारिश से गंदा पानी घरों में घुसा, पॉश कोलोनियों से लेकर बस्तियों का बुरा हाल।
आगरा में सुबह से ही बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार रात आठ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। 45 मिनट की बारिश के बाद पॉश कोलोनियों से लेकर घरों में गंदा पानी भर गया। बसंत विहार मुगल रोड,कमला नगर की पॉश कोलोनी में कोठियों में गंदा पानी भरने लगा।

नालों की सफाई और बारिश होते ही भरा पानी
बारिश से पहले शहर में नालों की सपफाई शुरू हो गई है, नगर निगम की टीम सफाई कर रही है, लेकिन सपफाई पूरी तरह से हुई नहीं और बारिश आ गई। कुछ ही देर की बारिश में कालोनियों और बस्तियों में गंदा पानी भर गया। वाहन चालकों को भी परेशानी होने लगी।

नालों की सफाई के बाद सिल्ट नहीं हटाई, बारिश से नालों में पहुंची
कमला नगर, दयालबाग सहित शहर के कई क्षेत्रों में नालों की सफाई के बाद सिल्ट नहीं उठाई गई है। मंगलवार को बारिश हुई, उसके बाद बुधवार को भी बारिश हो गई। इससे नालों से निकाली सिल्ट दोबारा नालों में बह गई। इससे भी गंदा पानी भरने लगा।

आगरा में बारिश का भी टूटा रिकॉर्ड
आगरा में मंगलवार के बाद बुधवार को सुबह से ही बारिश होने लगी है, जानकारों का कहना है कि बारिश के महीनों में भी इतनी अधिक बारिश पिछले कुछ सालों में नहीं हुई है। बारिश लगातार तेज हो रही है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 8 30 बजे से बुधवार सुबह 8 30 बजे तक 29 एमएम से अधिक बारिश हो गई थी।
17 डिग्री नीचे तापमान, सर्दी में ठंड
बारिश से सर्दी में ठंड लगने लगी है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री नीचे पहुंच गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, यह 40 से 42 के बीच रहता था।
आईएमडी का अनुमान
20-May 20.0 36.0 Partly cloudy sky
21-May 22.0 34.0 Mainly Clear sky
22-May 24.0 38.0 Mainly Clear sky
23-May 27.0 40.0 Mainly Clear sky
24-May 28.0 40.0 Mainly Clear sky
25-May 28.0 41.0 Mainly Clear sky