आगरालीक्स…आगरा में आक्सीजन की किल्लत और लोगों की मजबूरी वीडियो में देखें. 41 डिग्री तापमान में एजेंसी के बाहर सिलेंडर लेकर लाइन में खड़े हैं लोग….
कोरोनाकाल ने लोगों को ऐसे-ऐसे दृश्य दिखाए हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. आगरा सहित पूरे देश में इस समय आक्सीजन गैस की भारी कमी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अचानक आक्सीजन की किल्लत ने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. हाल ये है कि रोजाना कई लोगों को अपनी जान केवल आक्सीजन न होने के कारण गंवानी पड़ रही है. आगरा में भी आक्सीजन को लेकर हाल बेहाल हैं. शहर में कोविड अस्पताल तो बना दिए गए हैं लेकिन यहां न तो अब मरीजों को बैड मिल रहा है और न ही आक्सीजन. अस्पतालों ने अपने बाहर आक्सीजन न होने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं और तीमारदारों से अपने मरीज को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए बोल दिया है. कहा जा रहा है कि आक्सीजन नहीं है. ऐसे में तीमारदार अपने मरीजों को बचाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह मदद की अपील की जा रही है. किसी को आक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो किसी को प्लाज्मा. किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. हाल ये है कि तीमारदार खुद खाली सिलेंडर लेकर गैस एजेंसी तक उसे भरवाने के लिए जा रहे हैं. एजेंसी के गोदामों के बाहर हर रोज मेले जैसी भीड़ लगी हुई है.
ऊपर दिया गया वीडियो सिकंदरा स्थित एडवांस गैस एजेंसी का है. मंगलवार दोपहर को यहां पर काफी संख्या में लोग आक्सीजन गैस लेने के लिए इकट्ठे दिखाई दिए. मंगलवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक था लेकिन इसके बावजूद ये लोग खुले आसमान में धूप की किरणों को सहते हुए अपने मरीजों के लिए आक्सीजन लेने के लिए खड़े हुए थे. इनमें महिलाएं भी थीं.