आगरालीक्स…आगरा में बारिश से सड़कें धंसी. गड्ढे ही गड्ढे. सीएम ने कहा था गड्ढामुक्त होंगी सड़कें लेकिन हकीकत ये कि बनने के 10 दिन में ही धंस गई सड़क.
10 दिन में धंस गई सड़क
आगरा में बुधवार को हुई बारिश का असर अभी भी देखा जा रहा है. बारिश तो खत्म् हो गई लेकिन उसने जिम्मेदारों द्वारा किए जा रहे विकास के कामों की पोल खोलकर रख दी है. आगरा की सड़कें इसकी एक बानगी हैं है जो कि एक ही बारिश में बनने के 10 दिन बाद ही बुरी तरह से धंस गई. आवास विकास केे सेक्टर 8 में सड़क 10 दिन पहले ही बनी थी, लेकिन बारिश के कारण ये सड़क धंस गई. सड़क निर्माण में किस तरह की निर्माण सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. खैर गुरुवार को विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल इसका निरीक्षण करने पहुंचे और सड़क की हालत में चिंता जताई. उन्होंने मौके से एडीए उपाध्यक्ष को फोन कर जल्द समस्या का समाधान के निर्देश दिए और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.
पहले से ही सड़कों की हालत खराब
ये तो आगरा की एक सड़क थी लेकिन अगर आप देखेंगे तो आगरा की अधिकतर सड़कें पहले से ही खस्ताहाल में हैं. यहां आपको गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिल सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी और मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन हकीकत ये है कि सड़कों की हालत बद से बदतर है. ग्वाालियर हाइवे हो या फिर बोदला मार्ग, शाहगंज फतेहपुर सीकरी रोड हो या फिर कालिंदी विहार. यहां की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है. अभी तो बारिश हुई थी जिसके कारण सड़कों की दुर्दशा दिखाई दी लेकिन इससे पहले ही सड़कें पहले से ही खस्ताहाल हैं.