नईदिल्लीलीक्स.. पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन लापता हो गए हैं। पिछले 24 घंटों से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। दोनों के खिलाफ पुलिस और खुफिया जांच चल रही है।
दोनों की लव स्टोरी बनी हुई है सुर्खियों में

पकिस्तान के कराची की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों में है। पाकिस्तान की सीमा कई देशों का सफर तय करती हुई सचिन के लिए भारत आ गई और अपने चार बच्चे भी ले आई। दोनों ने शादी भी कर ली और सीमा ने इस्लाम छोड़ कर हिन्दू धर्म भी अपना लिया।
सीमा के जासूस होने का भी कर रहे लोग संदेह

हालांकि दोनों को लेकर अब जो सूचना आई है उसके अनुसार सीमा-सचिन दोनों लापता हो गए हैं। पिछले 24 घंटों से नहीं मिले हैं। लोग सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का संदेह जता रहे हैं। हालांकि अभी तक सीमा के जासूस होने के दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने मामूली जुर्माना लगाया था, अब कड़ी जांच
सीमा और सचिन एक-दूसरे से ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिले थे। दोनों को पहले पुलिस पकड़ कर ले गई लेकिन बाद में मामूली जुर्माना भरने के बाद रिहा कर दिया गया। हालांकि इस मामले पर अब सेंट्रल जांच एजेंसी और यूपी पुलिस शिकंजा कसने जा रही है. दोनों ख़िलाफ़ कई धाराएं लगाईं गईं हैं।