आगरालीक्स…गर्मियों में देश—विदेश की किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान चाहते हैं तो आगरा के होटल होलीडे इन में संडे को लग रहा है ट्रैवल कंपनी SOTC का होलीडे मेला. यहां मिलेंगे आकर्षक पैकेज…
गर्मियों की छुट्टियों में फैमिली और दोस्तों के साथ अक्सर लोग घूमने के लिए जाते हैं, देश के किसी हिल स्टेशन का प्लान बनाया जाता है या फिर देश—विदेश की किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां एंज्वॉय करने का. आगरा से भी हर साल घूमने के लिए लोग जाते हैं, इसके लिए वो ट्रैवल कंपनियों के पैकेजेस देखते हैं, लेकिन मनचाहे पैकेज काफी कम ही मिल पाते हैं, लेकिन आगरा में संडे को होलीडे मेला लगने जा रहा है जहां आपको आकर्षक डेस्टिनेशन के लिए आकर्षक और सस्ते पैकेजेस मिलेंगे.
भारत की विख्यात टूर एंड ट्रैवल कंपनी SOTC हर साल कई आकर्षक टूर पैकेज निकालती है. आगरा में भी कंपनी द्वारा होलीडे मेला लगाया जा रहा है. रविवार 9 अप्रैल् को एमजी रोड, संजय प्लेस स्थित होटल होलीडे इन में कंपनी की ओर से होलीडे मेला आयोजित किया जा रहा है. आगराइट्स के लिए यहां आकर्षक टूर पैकेज उपलब्ध कराए जाएंगे और उन्हें कई आफर्स भी इसमें दिए जाएंगे. होलीडे मेला में देश विदेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन, हिल स्टेशन के पैकेज दिए जा रहे हैं. अगर आप भी इस होलीडे मेला में भाग लेकर पैकेज लेना चाहते हैं तो देर न कीजिए.. संडे को होटल होलीडे इन में जाइए और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अपने लिए शानदार टूर पैकेज चुनिए.
- 8 April 2023 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra on Sunday
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Holiday Inn Agra
- Holiday Mela Agra
- Select your tour plan in SOTC Holiday Mela at Holiday Inn
- SOTC
- SOTC Agra
- SOTC tour Package in AGra
- Tour Package from Agra