हाथरस निवासी महेंद्र सिंह चौहान की बेटी नीतू चौधरी एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के पैथोलोजी विभाग में है। परिजनों ने 16 जनवरी को उसका रिश्ता पीजीआई चंडीगढ के डॉ रिशु से कर दिया, सगुन के तौर पर 11 लाख कैश और सोने की चेन दी। 21 जून को गाजियाबाद में शादी होनी थी। इससे पहले ही खुद को डॉक्टर बताने वाले रिशु ने 50 लाख रुपये मांगे जिससे नोएडा में फ्लैट खरीदा जा सके। डॉ नीतू के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पीजीआई में जाकर डॉ रिशु के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस नाम का तो कोई डॉक्टर है ही नहीं, उन्होंने हाथरस की एसपी दीपिका तिवारी को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि खुद को डॉ रिशु बताने वाला युवक मुकेश है और वह शादी के नाम पर ठगी करता है, रिश्ता पक्का होने के बाद पैसे लेकर शादी से ठीक पहले गायब हो जाता है।
Leave a comment