आगरालीक्स….. आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जानें किस क्षेत्र से मिले सबसे ज्यादा कोरोना के केस, आज कोरोना के एक्टिव केस और कोरोना के किस वैरिएंट से आगरा में लोग हो रहे संक्रमित।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के एक्टिव केस 15 में, 24 घंटे में दयालबाग के रहने वाले बुजुर्ग पति पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग दंपती को भी वैक्सीन लग चुकी है और मामूली लक्षण हैं, घर पर रहकर ही इनका इलाज किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा केस दयालबाग में
कोरोना के एक्टिव केस 15 हैं, इसमें से सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस दयालबाग में हैं। दयालबाग में कोरोना के छह केस हैं। जबकि आवास विकास कॉलोनी में कोरोना के दो केस हैं। कोरोना के दो केस भरतपुर हाउस कॉलोनी में हैं।

आगरा से सीरो सर्वे के लिए भेजे गए 98 सैंपल
कोरोना के केस बढ़ने पर आगरा में सीरो सर्वे कराया गया है, इस सर्वे से पता चलता है कि कितने लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और किस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सीरो सर्वे के लिए पांच ग्रुप बनाकर 98 सैंपल लिए गए हैं और इन सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है।