आगरालीक्स… आगरा में कारोबारी और उनकी पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है, 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
आगरा में तीन जनवरी 2015 की रात दाऊदयाल एंड संस के मालिक हरेश चंद्र अग्रवाल (72) और उनकी पत्नी ललिता रानी अग्रवाल निवासी कम्मूटोला, कोतवाली की पांच किलोग्राम के बांट से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या की गई थी। दोहरे हत्याकांड से नौ दिन पहले नौकर सोनू घर आया था। उसी ने हत्या की थी। पलंग पर ललिता रानी की लाश पड़ी थी। पुलिस ने पड़ोसियों की छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया था। उसके बाद अंदर से दरवाजे खोले थे। पूरे घर में जगह-जगह ताले लगे हुए थे। ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में खून से लथपथ हरेश चंद अग्रवाल की लाश मिली थी। सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था। वारदात के बाद नौकर को बिहार से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने नौकर सोनू को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 75 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
पिता की देखभाल के लिए भेजा था नौकर
कपडा कारोबारी के बेटे दिनेश और मुकेश सूरत में रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं। तीन बेटियां हैं बबिता, अंजू और रीना। तीनों विवाहित हैं। बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए बेटे ने सोनू को सूरज से भेजा था। सोनू वहां एक परिचित के यहां काम करता था